भिण्ड, 25 फरवरी। गोहद क्षेत्र में दानवीर के नाम से बिख्यात लक्ष्मीनारायण लोहिया का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। लक्ष्मीनारायण लोहिया किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, वो अपनी जन्मभूमि से इतना प्रेम रखते हैं कि वो मुंबई में रहकर गोहद वाले लिखना पसंद करते हैं। गोहद नगर के यशस्वी वरिष्ठ समाजसेवी दानवीर लक्ष्मी नारायण लोहिया के जन्मदिन पर गोहद अस्पताल में मरीजों को आशीष लोहिया द्वारा शॉल वितरण किया गया और डॉ. आलोक शर्मा द्वारा केक काटकर लक्ष्मी नारायण लोहिया का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर गोहद नगर के गणमान्य व्यक्ति श्रीमती रंजना लोहिया, हिमांशु गुप्ता, डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. राजे, प्रांशु लोहिया, सत्येन्द्र, शैलेन्द्र भटेले, प्रवीण गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, नाथूराम जी उपस्थित रहे।