फूफ पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाकर 1500 शमन शुल्क बसूला

भिण्ड, 25 फरवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान और फूफ थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी के निर्देशन शुक्रवार को फूफ में हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट ना पहनने वाले छह बाइक सवारों के चालान काटे गए और लगभग 1500 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया। यह चेकिंग अभियान एएसआई आरवीएस चौहान एवं ओमकार सिंह तोमर और फूफ थाने के पुलिस स्टाफ द्वारा की गई।