भिण्ड, 16 फरवरी। जिले की दबोह थाना पुलिस ने एक विवाहिता की रिपोर्ट पर मौ निवासी उसके ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शवनम बेगम उम्र 30 साल पत्नी कासिब खां हाल निवासी वार्ड क्रमंाक नौ, गोरियन टोला मौ ने दबोह पुलिस को बताया कि कासिब खां, रसीद खां, अनीश खां एवं हसीना निवासी गोरियन टोला मौ द्वारा उसे दहेज के लिए आए दिन प्रताडि़त किया जाता रहा है। इसलिए वह अपने मायके दबोह आकर रहने लगी है। ससुरालीजनों की प्रताडऩा के चलते वह ससुराल जाने की स्थिति में नहीं है। थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 498ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।