गत 28 जनवरी को डूबी थी सिंध नदी में नाव
भिण्ड, 02 फरवरी। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में टेहनगुर गांव के पास सिंध नदी में नाव पलटने से डूबे एक दर्जन लोगों में से 10 को सुरक्षित निकाले जाने के बाद एक बालक एवं एक बालिका खोजने से भी नहीं मिली। पांचवे दिन सिंध नदी से उन दोनों के शवों को ढूंढने में रेस्क्यू टीम को सफलता मिल पाई।
यहां बता दें कि विगत 28 जनवरी की शाम हिलगवां गांव के लोग भण्डारा खाने के लिए नदी के दूसरी ओर गए हुए थे। भण्डारा खाने के बाद 12 लोग एक छोटी सी नाव में सवार होकर सिंध नदी पार कर रहे थे। इसी दरम्यान नाव में पानी भर गया और सभी लोगों के साथ नाव नदी में डूब गई। इनमें से 10 लोगों को बचा लिया गया लेकिन एक 13 साल का लड़का ओम और 16 वर्षीय लड़की द्रोपदी नदी के पानी में डूब गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और होमगार्ड की एसडीआरएफ टीम द्वारा काफी मसक्कत के बाद भी नहीं ढंूढा जा सका। रेस्क्यू टीम को लगातार प्रयास करने के बाद मंगलवार को ओम और द्रोपदी को ढंूढ निकालने में सफलता मिल पाई।