नगर पालिका सीएमओ को दिया शिकायती आवेदन
भिण्ड, 02 फरवरी। शहर में डाली जा रही सीवर लाइन कार्य में पूर्णतया तकनीकी मानकों को दरकिनार कर स्तरहीन कार्यप्रणाली अपनाई जा रही है। डाली गई लाइन में स्लोप का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया, जबकि प्रोपर स्लोप के बगैर सीवर का फ्लो होना ही संभव नहीं है। यह शिकायत अटेर रोड भिण्ड के वार्ड क्र.एक, रानी का ताल निवासी आशीष पाण्डे पुत्र विनोद पाण्डे ने आवेदन देकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड से की है।
शिकायत में कहा गया है कि शहर के महावीर नगर, शिवाजी नगर, रामनगर, धर्मपुरी, सुभाष चौराहे से बीटीआई स्कूल तक, एमजेएस कॉलेज से रतनूपुरा प्लांट तक तथा एमजेएस कॉलेज से सिटी कोतवाली तक तथा एमजेएस कॉलेज से भवानीपुरा तक के सीवर कार्य में उत्कृष्ट किस्म की पाइप लाइन नहीं डाली गई तथा निर्माण में थर्ड नंबर ईंट का उपयोग कर गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया है। पाइप के नीचे मानक अनुसार मजबूत बेस नहीं बनाया गया है। मेन होल का निर्माण भी घटिया तरीके से किया गया है इसमें उपयोग की गई ईंट बहुत ही घटिया स्तर की होने के साथ-साथ मसाला भी बहुत घटिया उपयोग में लगाया गया है। पाइप लाइन डालने के लिए जो सड़क खोदकर डाली गई थी, उसके निर्माण में भी तकनीक हीनता स्पष्ट नजर आ रही है। शिकायतकर्ता ने सीवर निर्माण कंपनी पर शासन की राशि के दुरुपयोग एवं गुणवत्ता हीनता का आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।