लहार एवं रौन के मतदान दल कर्मियों का प्रशिक्षण 31 से

भिण्ड, 28 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए जनपद पंचायतवार मतदान दल कर्मियों का प्रशिक्षण 31 दिसंबर से दो जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने ईव्हीएम की फंशनिंग, निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया, लीफलेट, बुकलेट, फाईल फोल्डर के प्रपत्रों, प्रारूप, परिशिष्ट भरने एवं पंच, सरपंचों के मतपत्रों की गणना के संबंध में प्रशिक्षण जनपद पंचायत लहार के मतदान दल कर्मियों का 31 दिसंबर को एवं एक जनवरी तथा दो जनवरी 2022 को शा. कन्या उमावि लहार में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत रौन के मतदान दल कर्मियों का प्रशिक्षण शा. उत्कृष्ट उमावि रौन में 31 दिसंबर एवं एक जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा दो बजे से शाम पांच बजे तक ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किए गए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा।

गोहद के सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु पूर्व में जारी किए गए सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन कर नए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत क्षेत्र गोहद के सेक्टर बारा के लिए कृषि विस्तार अधिकारी मेहगांव के अशोक कुमार चतुर्वेदी एवं सेक्टर बनीपुरा के लिए कृषि विभाग अटेर के कृषि विस्तार अधिकारी भारत सिंह भदौरिया को नया सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किया है।