एनसीसी कैम्प में युद्धाभ्यास के बारे में दी जानकारी

भिण्ड, 21 दिसम्बर। तीस मारखां बटालियन एनसीसी की अगुवाई एवं कैम्प कमाण्डेंट कर्नल राजीव शर्मा के नेतृव में शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक पर आयोजित सीएटीसी कैम्प सी-फाइव के छठवें दिन भिण्ड, मुरैना के लभग 190 एसडी, एसडब्लू एनसीसी कैडेट्स ने भागीदारी की। इस कैम्प के माध्यम से कैडेट्स को मैपरीडिंग, ड्रिल, पीटी, कैरियर इन आर्मड फोर्सेस, एवं ज्वाइनिंग इन आर्मी फोटोज आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया एवं सीओ ने एक्सीवीसी युद्ध फील्ड ग्राफ बैटलग्राफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

रबी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

भिण्ड। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2021-22 के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते हंै। कृषक फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित बैंक शाखा या नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अतिशीघ्र अपनी फसलों का बीमा कराएं।