भिण्ड, 10 नवम्बर। कृषि उपज मण्डी आलमपुर में इस समय धान की जबरदस्त आवक हो रही है। समूचा मण्डी प्रांगण प्रतिदिन धान के ट्रैक्टर-ट्रालियों से भरा हुआ दिखाई देता है। वहीं मण्डी गेट से लेकर देभई रोड पर स्थित धर्मकांटे तक दोनों ओर ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतार लगी नजर आती है। देभई की ओर जाने वाले रोड, देभई चौराहे तथा मण्डी गेट के सामने मुख्य मार्ग पर यह स्थित निर्मित हो रही है कि यहां से गुजरने वाले अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है और धान की ट्रैक्टर-ट्रालियों की वजह से दिन में कई बार जाम लगने जैसी हालत उत्पन्न हो जाती है।
बताया गया है कि पिछले दिनों हुई बरसात के कारण किसानों की धान की फसल कट नहीं पाई थी। लेकिन अब आलमपुर क्षेत्र सहित अन्य सभी जगह धान की कटाई का काम तेजी से चल रहा है। इसी बजह से कृषि उपज मण्डी आलमपुर में धान के ट्रैक्टर-ट्रालियों की आवक एकदम से बढ़ गई है। आलमपुर क्षेत्र सहित लहार, दबोह, असवार, सेवढ़ा, भगुआपुरा, भाण्डेर क्षेत्र के कई गांवों के किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं पिकअप वाहनों में हर रोज धान भरकर कृषि उपज मण्डी आलमपुर में बैचने के लिए आ रहे हैं। कृषि उपज मंडी आलमपुर धान खरीदने के मामले में अंचल में विख्यात हो चुकी है। धान की तुलाई भी जल्द हो जाती है। इसी कारण कृषि उपज मण्डी आलमपुर में दूर-दूर से किसान धान बैचने के लिए आ रहे हैं। भिण्ड जिले का आलमपुर क्षेत्र एक तरह से धान के कटोरा के रूप में विख्यात हो चुका है। खरीफ फसल के दौरान इस इलाके के सर्वाधिक किसान धान की फसल करते हैं। आलमपुर मण्डी में आज सोमवार को धान बिकने के लिए दो सैकड़ा से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी दिखाई दे रही थी।







