जिला स्तरीय एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा चयन स्पर्धा आज

भिण्ड, 26 नवम्बर। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भिण्ड जिले के एथलेटिक्स खिलाडिय़ों का चयन 27 नवंबर को सुबह 11 बजे राजीव गांधी खेल प्रांगण जिला सर्किट हाउस के सामने किया जाएगा। इसमें विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। 14 वर्ष तक के बालक-बालिका, 16 वर्ष तक के बालक-बालिका, 18 वर्ष तक के बालक-बालिका, 20 वर्ष तक के बालक-बालिका तथा पुरुष और महिला वर्ग के चयन होंगे।
भिण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव तथा मप्र एथलेटिक एसोसिएशन के चयन समिति के सदस्य राधेगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाडिय़ों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद आने वाले समय में दिसंबर और जनवरी प्रथम सप्ताह तक विभिन्न आयु समूह के राज्य स्तरीय कंपटीशन में ऐसे बालकों को बालिकाओं तथा पुरुष महिला को खेलने का मौका मिलेगा। प्रमुख रूप से 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, पांच हजार और 10 हजार मीटर तथा जूनियर वर्ग के लिए तीन हजार मीटर की दौड़ और ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक के लिए चयनित किया जाएगा। खिलाडिय़ों को अपना जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल की अंकसूची लाना अनिवार्य है, उसी के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। अन्य जानकारी किशोरी स्पोर्ट्स क्लब प्राप्त की जा सकती है।