नगर निगम के सभी जनमित्र केन्द्रों में स्थापित होंगे मतदाता सहायता केन्द्र

– विशेष गहन पुनरीक्षण में सहयोग के उद्देश्य से की गई है इन केन्द्रों की स्थापना
– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

ग्वालियर, 02 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत हो रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में सहयोग के लिए ग्वालियर नगर निगम के सभी जनमित्र केन्द्रों में मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने आयुक्त नगर निगम को तत्काल प्रभाव से जनमित्र केन्द्रों में मतदाता सहायता केन्द्र शुरू करने के लिखित निर्देश जारी किए हैं। यह मतदाता सहायता केन्द्र 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक कार्यशील रहेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसआईआर कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को गणना फार्म का वितरण व उनसे भरे हुए फार्म एकत्रित करने के लिए बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर भ्रमण किया जाएगा। मतदाताओं को गणना फार्म भरने, पिछले गहन पुनरीक्षण 2003 की मतदाता सूची से मतदाता विवरण प्राप्त करने आदि कार्यों में सहयोग के लिए इन मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है। ज्ञात हो ग्वालियर नगर पालिक निगम के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण (शहरी क्षेत्र), विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व व विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण आता है।
मतदाता सहायता केन्द्र में यह व्यवस्थाए करने के दिए निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जनमित्र केन्द्रों में स्थापित होने जा रहे सभी मतदाता सहायता केन्द्रों में एसआईआर की प्रक्रिया एवं प्रावधान की जानकारी रखने वाले सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल गठित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सहायता केन्द्र सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित किए जाएंगे। मतदाता सहायता केन्द्र में गणना पत्रक के प्रारूप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। सहायता केन्द्र में 2 आईटी कर्मचारियों को लेपटॉप व इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा के साथ तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। सहायता केन्द्रों में बीएलओ के नाम एवं मोबाइल नंबर की मतदान केन्द्रवार जानकारी रखने और वर्ष 2003 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की जानकारी रखने की हिदायत भी दी गई है।