भिण्ड, 31 अक्टूबर। लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर कलेक्टर भिण्ड, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा मप्र स्थापना दिवस
भिण्ड। मप्र शासन के निर्देशानुसार एक नवंबर को मप्र स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ एवं समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम कम्युनिटी हॉल एमजेएस कॉलेज के पास भिण्ड में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद भिण्ड को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी जिला अधिकारी अपने स्टाफ के साथ अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यावसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों तथा महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करने वाले स्वसहायता समूह विशेष तौर पर आमंत्रित हैं।







