भिण्ड, 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आलमपुर में शुक्रवार की सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभक्ति और एकता के नारों से गूंज उठा। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया।
यह दौड़ पुलिस थाने से प्रारंभ होकर उपतहसील कार्यालय तक निकाली गई। जिसमें पुलिस स्टाफ, युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं लेकर अन्य नागरिकों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस मौके पर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। दौड़ पुलिस थाने से प्रारंभ होकर कांक्सी तिराहा, कामाक्षा देवी मन्दिर, छत्रीबाग होती हुई उपतहसील कार्यालय पहुंची और वहां से वापिस होकर पुलिस थाने पहुंचकर समाप्त हुई। जहां थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। दौड़ के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आगे-आगे पुलिस वाहन तो पीछे एम्बुलेंस चल रही थी। इस मौके एएसआई ओंकार तोमर, एएसआई मनोज सिंह, रोहित मिश्रा, धीरज कौरव, संतोष कुमार, सुदामा शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, रामगोपाल ओझा, किलोल कुशवाह, हरिओम कौरव, रानू तिवारी, प्रदीप दीबौलिया, रामजीलाल रायकवार समेत अन्य सभी लोग मौजूद रहे।







