अतिवृष्टि प्रभावित फसलों का अविलंब शुरू करें सर्वे : विवेक शर्मा

भिण्ड, 31 अक्टूबर। विगत दिनों मेहगांव विधानसभा में लगातार हो रही अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई है, इस जल भराव से किसानों की ज्वार, बाजरा, धान, मूंग आदि की फसलें अत्याधिक मात्रा में प्रभावित हो चुकी हैं। प्रभावित हुई इन फैसलों का अविलंब सर्वे कार्य कराए जाने की बात आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता विवेक शर्मा ने मेहगांव एसडीएम नवनीत शर्मा से मुलाकात कर कही।
विवेक शर्मा ने कहा रवि की फसलों के साथ साथ खरीफ की इन फसलों का भी सर्वे कराया जाए जो अभी हाल ही में किसानों द्वारा सरसों, गेहूं, चना, मसूर, आदि की बुवाई की है, क्योंकि अतिवृष्टि के कारण जल भराव से खरीफ की ये फसलें भी प्रभावित हुई हैं। साथ ही किसानों के उन खेतों का भी सर्वे कर ले, जिन खेतों में अतिवृष्टि के कारण इतना अधिक मात्रा में पानी भरा हुआ है कि उनमें जुताई बुआई की कोई भी संभावना नजर नहीं आती।
शर्मा ने अतिवृष्टि प्रभावित किसानों की अविलंब सर्वे कराकर पुन: खाद बीज जुताई की लागत के लिए शासन प्रशासन से जल्द विशेष राहत सहायता प्रदान करने की बात कही। यदि अविलंब सर्वे कार्य शुरू नहीं होता तो किसानों के साथ आम आदमी पार्टी जल्द धरना प्रदर्शन आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर अनिल शर्मा, राजेश गुर्जर, राधामोहन दांतरे, ब्रजेश शर्मा, मनीष खान आदि मौजूद थे।