भिण्ड, 29 अक्टूबर। सांसद संध्या राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना एवं कलेक्टर भिण्ड को किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए पत्र लिख कर शीघ्र निराकरण की मांग की है।
सांसद ने पत्र में कहा है कि 27 अक्टूबर से दो दिन तक लगातार अतिवृष्टि होने के कारण भिण्ड एवं दतिया के किसानों के खेतों में खड़ी खरीफ की धान, बाजरा इत्यादि फसलें नष्ट हो गई हैं। साथ ही जिन किसानों ने रवि की फसलें सरसों, गेहूं की बोनी कर दी थी, उसमें नुक्सान पहुंचा है। सांसद ने किसानों की नुक्सान हुई फसलों का सही तरह से सर्वे कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।







