हाईस्कूल गोपालपुरा हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 15 अक्टूबर। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर अटेर जनपद के शासकीय हाईस्कूल गोपालपुरा में हाथ धुलाई कार्यक्रम कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हाथ धुलाई के छह चरणों को सिखाते हुए शिक्षक बरुण सिंह भदौरिया द्वारा सभी छात्राओं को पंक्तिबद्ध कर बारी-बारी से हाथ धुलवाकर स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार जयंत द्वारा हाथ धुलाई के महत्व पर प्रकाश डाला गया। शिक्षक गायत्री कुशवाह द्वारा हाथ धुलाई के विभिन्न चरणों को चित्र की सहायता से छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई का अभ्यास कराया गया। प्रयोगशाला सहायक पुष्पाल सिंह चौहान ने स्वच्छता के अभाव में हमारे शरीर पर किस प्रकार प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है के बारे में बताया। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की अभाव में हाथों में छिपी गंदगी को प्रयोगशाला में सूक्ष्मदर्शी की सहायता से दिखाने हेतु आस्वस्त किया गया। कार्यक्रम में पूजा, करिश्मा, करीना, प्रांशी, सुंदरी, शिवेन्द्र, अंकेश, विवेक, मोहित सहित छात्र-छात्रा एवं शिक्षक उपस्थित रहे।