एनसीसी अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की पाठशाला है : संध्या राय

-सांसद ने दस दिवसीय सीएटीसी-46 एनसीसी शिविर का किया निरीक्षण

भिण्ड, 15 अक्टूबर। आईटीआई परिसर भिण्ड में आयोजित किए जा रहे दस दिवसीय सीएटीसी-46 एनसीसी शिविर में बच्चों को दिए जा रहे सैन्य प्रशिक्षण का सांसद संध्या राय ने अवलोकन किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी का मूल उद्देश्य, युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण, त्याग और अनुशासन में रहते हुए एकता की भावना का विकास करना है।
सांसद ने सभी एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कैडेट देश का भविष्य हैं। देश सेवा के लिए हमें और आपको हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की पाठशाला है, जो जीवन को दिशा देती है, विशेषकर बेटियां एनसीसी से जुड़कर अपने साहस और व्यक्तित्व को निखार रही हैं। शिक्षा ही वह हथियार है जो हमें अपने सपनों को पूरा करने में मदद कर सकती है। लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई पहल कर रही है साथ ही बेटियों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण जैसे अनेक अभियान चला रही है।
सांसद ने टीएससी एवं आरडीसी शिविर में स्वर्ण पदक जीतने वाले कैडेट्स के साथ-साथ एएनओ, पीआई स्टाफ एवं गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर (जीसीआई) को सम्मानित किया और कहा कि आप सभी ने अपने कौशल और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान 30 एमपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़, कर्नल अवनींदर व सूबेदार मेजर मदन सिंह, खेल प्रशिक्षक संजय पंकज सहित अन्य अधिकारी एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
30 एमपी बटालियन एनसीसी के कमाण्डिंग ऑफिसर कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय एनसीसी शिविर में भिंड सहित ग्वालियर, मुरैना के 300 एनसीसी कैडेट्स को 30 एमपी बटालियन के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग वर्ग में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिनमें फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन, और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कैडेट्स को नेतृत्व क्षमता, सैन्य प्रशिक्षण एवं आत्मविश्वास जैसे गुणों के साथ-साथ शारीरिक दक्षता और मानसिक मजबूती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।