– गोरमी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 15 अक्टूबर। गोरमी थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम हरापुरा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई चोरी का खुलासा 24 घएटे में कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेबर एवं नगदी सहित 30 लाख दो हजार रुपए का माल बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी होमसिंह पुत्र रामगोपाल सिंह नरवरिया निवासी ग्राम हीरापुरा द्वारा गोरमी थाना में शिकायत की थी कि 13 अक्टूबर को रात्रि में 11 बजे से 3 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर उसके घर से बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर सोनें चांदी के जेबरात व 7 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गया। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना गोरमी पुलिस द्वारा टीम तैयार की गई। फरियादी एवं उसके परिजनों से पूछताछ कर कथन लेख किए एवं घटना स्थल पर प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर एक संदिग्ध आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने घटना कारित कर जुर्म करना स्वीकार किया व चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण कुल कीमती 30 लाख रुपए एवं दो हजार रुपए नगद आरोपी के कब्जे से जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
यह सामान हुआ बरामद
आरोपी के कब्जे से सोने की चार चूड़ी बजन 45 ग्राम, सोने की कॉलर बजन-33 ग्राम सोनी की मनचती जिसमें 5 पैंडल बजनी 8 ग्राम, हथफूल जिसमें 5 अंगूठी बजन 29 ग्राम, सोने की बिजली बजनी-8.5 ग्राम, सोने की 5 अंगूठी बजन 15 ग्राम, रानी हार बजन 50 ग्राम, सोने की बेसर बजन 2 ग्राम, कानों के 4 बाला बजन 7.5 ग्राम, सोने की चैन बजन 7.9 ग्राम, एक मंगल सूत्र जिसमें 6 मोती सोने के बजन 10 ग्राम, बेंदा सोने का बजन 5.36 ग्राम, सोने की झुमकी बजन 8.5 ग्राम, चांदी की 4 करधोनी बजन 740 ग्राम चांदी की 2 पायल बजन 360 ग्राम, चांदी की 6 जोड़ी की तोड़िया बजन 250 ग्राम, चांदी का चपेटा बजन 30 ग्राम, चांदी की गाय की मूर्ति बजन 14 ग्राम, चांदी के बिछिया बजन 9 ग्राम कुल मसरूका कीमत 30 लाख दो हजार रुपए का बरामद किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में एसडीओपी संजय कोच्छा, थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा, उपनिरीक्षक अजय मिश्रा, मनीराम नादिर, सउनि सुरेश पाराशर, प्रधान आरक्षक प्रदीप पचौरी, प्रदीप कैन, अरविन्द माथुर, आरक्षक शैलेन्द्र, देवेन्द्र सिंह, सुनील लोधी, रजत, शिवदयाल सिंह, सूरज मौर्य, आकाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।