भिण्ड, 04 अक्टूबर। कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन में व अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग एवं राजस्व दल ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बाबा स्वीट्स बस स्टैण्ड के सामने लश्कर रोड भिण्ड से सोनपपड़ी, मावा बर्फी, आदि शक्ति स्वीट्स बस स्टैण्ड के सामने लश्कर रोड भिण्ड से मावा बर्फी, स्वीट्स कॉर्नर बंगला बाजार लश्कर रोड भिण्ड से पनीर, बेसन के लड्डू, मामा भांजा मिष्ठान भण्डार परेड चौराहा भिण्ड से मिल्क केक, पंडित जी स्वीट्स सुभाष तिराहा भिण्ड से मिल्क केक, रीना मिष्ठान भण्डार सुभाष तिराहा भिण्ड से बेसन लड्डू, राधिका डेयरी बस स्टैण्ड के सामने भिण्ड से घी, पनीर, अपना स्वीट्स सुभाष तिराहा भिण्ड से डोंडा बर्फी, रानी डेयरी रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने भिण्ड से मावा पेड़ा के नमूने लिए एवं प्रशांत शर्मा की डेयरी ग्राम बिरखड़ी तहसील गोहद से 111 किलो मावा, 10 किलो रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, 7 किलो वनस्पति, घी जब्त किया है। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी, रीना बंसल एवं किरन सेंगर शामिल रहीं।