– शा. आईटीआई में दीक्षांत समारोह संपन्न, विधायक ने प्रशिक्षुओं को बांटे प्रमाण पत्र
भिण्ड, 04 अक्टूबर। शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भिण्ड में शनिवार को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य योगेश शर्मा, पार्षद शैलेन्द्र रितौरिया, हवलदार मुनेन्द्र सिंह राजावत मौजूद रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात आईटीआई के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि आईटीआई जैसे तकनीकी संस्थान आज के युग में युवाओं के लिए रोजगार और स्वावलंबन का सशक्त माध्यम बन चुके हैं। देश की प्रगति तभी संभव है जब हमारे युवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो भी प्रशिक्षण आप यहां से लेकर जा रहे हैं, उसे केवल नौकरी तक सीमित न रखें, बल्कि अपने हुनर से समाज में रोजगार सृजन करने का प्रयास करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘स्किल इंडियाÓ और ‘मेक इन इंडियाÓ योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आईटीआई जैसे संस्थान इन अभियानों की रीढ़ हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने कौशल को निरंतर निखारते रहें और देश निर्माण में योगदान दें।
आईटीआई के प्राचार्य योगेश शर्मा ने विधायक कुशवाह का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान में विद्यार्थियों को उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई छात्र प्रशिक्षण के बाद प्रतिष्ठित निजी और सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैं। समारोह में उपस्थित स्टाफ और छात्रों ने विधायक कुशवाह के विचारों से प्रेरणा ली। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईटीआई के संपूर्ण स्टाफ के साथ छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।