निराला रंग बिहार का विधायक ने किया निरीक्षण

– सरस्वती महाअर्चना कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण

भिण्ड, 04 अक्टूबर। मेडिटेशन गुरू उपाध्याय बिहसंत सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में 5 अक्टूबर रविवार को सरस्वती महाअर्चना कार्यक्रम का आयोजन निराला रंग विहार में किया जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने आज निरालारंग बिहार मेला परिसर में पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई एवं सुरक्षा, बिजली, पानी आदि की व्ययवस्थाएं चाक चौबंद रहेगी। धार्मिक आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी। महाराज का यह कार्यक्रम धर्म से जुड़ा हुआ है, जिसमें हजारों श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करेंगे।
कलेक्टर को दिया आमंत्रण पत्र
निराला रंग बिहार में होने वाली सरस्वती महाअर्चना कार्यक्रम के लिए नवागत कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा को कमेटी के मुकेश जैन बड़ेरी, पार्षद मनोज जैन अंकित जैन ने पत्र देकर आमंत्रित किया।