आमजन का रास्ता रोकने वालों पर प्रकरण दर्ज हों : रघु ठाकुर

– भिण्ड में अतिक्रमण के खिलाफ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का बिगुल

भिण्ड, 04 अक्टूबर। जिले में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर आम लोगों के आवागमन को बाधित करने की घटनाएं अब चिंताजनक रूप ले चुकी हैं। समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग मजबूरी में चुप्पी साधे रहते हैं जबकि ताकतवर लोग खुलेआम अतिक्रमण कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या के खिलाफ शनिवार को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने धनवंतरी कॉम्प्लेक्स में धरना आयोजित किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक, वरिष्ठ समाजवादी चिंतक व विचारक रघु ठाकुर ने कहा कि यह समय सिर्फ बोलने का नहीं, अन्याय के खिलाफ खड़े होने का है। उन्होंने प्रशासन से कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण रोकिए और आम आदमी के रास्ते खुलवाइए। जिन ताकवरों ने रास्ते रोके हैं, उनके खिलाफ प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे। ग्राम कुरथरा और उसके आसपास के लगभग 20 गांवों के लोग धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण होने से रोज़मर्रा का आना-जाना बाधित है। इसी तरह बरुआ नगर के लो ग व महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने अपनी पीड़ा रखी। ठाकुर ने कहा कि हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इन घटनाओं पर तत्काल संज्ञान लें, आवागमन के मार्ग सुरक्षित कराएं और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाएं। भिण्ड की इकाई के साथी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने आमजन की आवाज को उठाया है। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यह लड़ाई भोपाल तक जाएगी।
ग्वालियर-इटावा फोरलेन और भिण्ड रेल लाइन की सख्त जरूरत
रघु ठाकुर ने कहा कि ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इंसान ही नहीं, गौमाता भी मर रही हैं। उन्होंने कहा कि अंचल की जनता और साधु-संत पिछले कई माह से फोरलेन मार्ग की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। भारत सरकार को तुरंत स्वीकृति देनी चाहिए, अन्यथा पार्टी दिल्ली में धरना देगी। उन्होंने भिण्ड महोबा रेल लाइन का मुद्दा भी उठाया। हमारे आंदोलन के बाद तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इस रेल लाइन की स्वीकृति दी थी और भाजपा सरकार में रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने आकर निर्माण की घोषणा की थी। लेकिन लगभग 10 साल बाद भी काम शुरू नहीं हुआ। पार्टी मांग करती है कि रेल लाइन का निर्माण तत्काल शुरू किया जाए।
धरने को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूदयाल बघेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर यादव, निशार कुरैशी, राकेश कौरव सहित बरुआ नगर, कुरथरा, सिमराव के पीड़ितों ने भी अपनी अपनी बात रखी। अध्यक्षता ऊषा नरवरिया ने की। धरने में शिवम यादव, सत्येन्द्र यादव सेठी, सुघर सिंह बघेल, सूबेदार राठौर, कमुरुद्दीन खान, साबुद्दीन खान, रवि वर्मा, उपेन्द्र मिश्रा, रजिया खान, गोपाल कुशवाह, पानसिंह कुशवाह, रामबीर माहोर राजवीर यादव सहित ग्रामीण व नगरवासी उपस्थित रहे। सभा के पश्चात तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर भिण्ड और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।