शिवम कुरचानिया नगर निगम ग्वालियर के अधिवक्ता नियुक्त

भिण्ड, 04 अक्टूबर। दबोह निवासी रामलखन कुरचानिया के बड़े पुत्र शिवम कुरचानिया एडवोकेट को नगर निगम ग्वालियर में अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। शिवम ने ग्वालियर से ही एलएलबी की पढ़ाई की अैर हाईकोर्ट से अपनी बकालत प्रारंभ की। अब ग्वालियर हाईकोर्ट में नगर निगम ग्वालियर न्यायालयीन प्रकरणों की पैरवी करेंगे।