टैंकर ने बुजुर्ग महिला को कुचला, ग्वालियर रेफर

भिण्ड, 02 अक्टूबर। शहर के नेशनल हाईवे-719 बाईपास चुंगी चौराहे पर सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़ी। आनन-फानन में पुलिस जवानों ने उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक देख ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक घायल महिला की पहचान मुन्नीबाई राजावत निवासी नयागांव के रूप में हुई है। वह किसी काम से भिण्ड बाजार आई थीं। जिस वक्त महिला लहार चुंगी वायपास पर सड़क क्रॉस कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहा टैंकर एसपी ऑफिस के सामने पहुंचते ही महिला से टकरा गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने तत्काल घायल महिला को सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया।