बैंक में रुपए जमा करने गए युवक से दिन दहाड़े चार लाख की लूट

भिण्ड, 22 नवम्बर। गोहद में इन दिनों अपराधी किस्म के लोग बेखौफ घूम रहे हैं, आए दिन कोई न कोई घटना सामने आई जाती है। किसके साथ क्या घटना हो जाए किसी को नहीं पता। इसी तरह की घटना सोमवार को गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आई है। जिसमें वार्ड क्र.दो में दिन दहाड़े अज्ञात लुटेरे ने चार लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। जिसमें लूट करने वाला लुटेरा बेखौफ होकर रुपए छीनकर फरार हो जाता है। दिन दहाड़े हुई लूट से आम जनता व शहर का व्यापारी वर्ग अपने आप को असहज महसूस कर रहा है। चोर लुटेरों में अव पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवकुमार उपाध्याय पुत्र ओमप्रकाश उपाध्याय उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम धमसा, हाल वार्ड क्र.दो सेंट्रल बैंक के पास गोहद ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे के आस-पास अपने घर पर रखे चार लाख रुपए लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था, तभी मजबूत बाबूजी के घर के सामने अज्ञात व्यक्ति मेरा रुपए का बैग छुड़ाकर मौ रोड की तरह भाग गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।