स्वास्थ्य विभाग ने सीएम हेल्पलाइन 181 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण किया निराकरण

शिकायत निराकरण में प्रदेश में जिले का रहा प्रथम स्थान

भिण्ड, 22 नवम्बर। सीएम हेल्पलाइन 181 में प्रति माह 20 तारीख को गतमाह की शिकायतों के संतुष्टी पूर्वक निराकरण करने के आधार पर संपूर्ण प्रदेश के सभी विभागों की ग्रेडिंग (समीक्षा) की जाती है। जिसमें पिछले सितंबर माह की ग्रेडिंग में जिला भिण्ड छटवें स्थान पर आया था। जोकि अक्टूबर माह की समीक्षा के दौरान भिण्ड जिला प्रथम स्थान पर रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारी डॉ. साकार तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यरत टीम द्वारा किया गया कार्य निश्चित ही सराहनीय है। पूरे जिले की टीम लहार से डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, आशीष यादव, पुष्पेन्द्र राठौर, अटेर से डॉ. जेएस राजपूत, पूरन हिमकर, रौन से डॉ. अंकित चौधरी, आशीष, राकेश, इकबाल खान, विपिन, फूफ से डॉ. डीके शर्मा, डॉ. निखिल अग्रवाल, विजेन्द्र, राहुल, मेहगांव से डॉ. मनीश शर्मा, प्रदीप, प्रबल, गोहद से डॉ. आलोक शर्मा, वीरेन्द्र अटल, संजय, मनोरमा कौरव, जिला चिकित्सालय भिण्ड से डॉ. अनिल गोयल, दीप्ति श्रीवास्तव, जोगेन्द्र, राजदीप, अनवेश ने अपने-अपने क्षेत्र की सीएम हेल्पलाइन 181 की शिकायतों का निराकरण समयावधि में किया, जिससे हमारा जिला संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. अनिल गोयल सिविल सर्जन भिण्ड, डॉ. देवेश शर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी, राजेश शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. अवधेश सोनी, दीपेश दुबे, डॉ. वरुण शर्मा, जोगेन्द्र राठौर, पुष्पेन्द्र, प्रदीप श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, डॉ. प्रतीक मिश्रा ने क्रियाशील अमले को बधाई दी है।