महर्षि अरविंद महाविद्यालय में रोजगार उन्मुखी कार्यशाला का समापन

– प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार

भिण्ड, 25 सितम्बर। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत आयोजित रोजगार उन्मुखी कार्यशाला ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, मेहंदी प्रशिक्षण एवं कृषि से संबंधित जैविक खेती व्यवसायिक खेती प्रशिक्षण का समापन प्राचार्य डॉ. आशाराम सगर की अध्यक्षता में हुआ। लगभग एक माह से अधिक समय तक चले इस रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यशाला के नोडल अधिकारी डॉ. विनय श्रीवास्तव संयोजक स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना थे। ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में छात्राओं ने हेयर कटिंग, साड़ी, ब्राइडल मेकअप, हेयर सेटिंग एवं कटिंग स्टाइलिंग, मेकअप, स्किन केयर, वेक्ससिंग, फेस मसाज, स्टाइलिश मेंहदी, आइब्रो बनाना आदि को सीख। महाविद्यालय की 55 छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य आसाराम सगर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी को स्वरोजगार की ओर ध्यान आकर्षित करने की आवश्यकता है। ब्यूटीशियन कोर्स द्वारा छात्राएं स्वयं का रोजगार विकसित कर सकती हैं। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के नोडल अधिकारी डॉ. विनय श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित शिक्षा केवल डिग्री प्रदान नहीं करती यह स्किल को विकसित करती है। प्रतिस्पर्धा के दौर में हम सभी को स्वरोजगार की ओर विद्यार्थियों का रुझान विकसित करना होगा।
डॉ. विनय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण मप्र शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। वर्तमान समय में ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण छात्राओं को उपयोगी सिद्ध होगा। इसके साथ ही कृषि विभाग से संबंधित जैविक खेती व्यवसाय की खेती एवं अन्य रोजगार मुखी गतिविधियों का प्रशिक्षण ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं रोजगार पूर्ण होगा। इस अवसर पर छात्रा कोमल पांडा, सना खान, खुशी तोमर एवं खुशी खान एवं अन्य छात्राओं ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया उसके बारे में अपने अनुभव को सभी के समक्ष रखा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्राओं को प्राचार्य डॉ. आसाराम सागर एवं नोडल अधिकारी डॉ. विनय श्रीवास्तव द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. विनय श्रीवास्तव ने कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले विजय कुमार श्रीवास्तव, अतेन्द्र कुमार, पिंकी, लक्ष्मी कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त किया। ब्यूटीशियन प्रशिक्षण संयोजक डॉ. लता धनेलिया, डॉ. पूजा लखेरा, डॉ. दीपिका गायके सहित प्रशिक्षक एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।