दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 24 सितम्बर। दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें बताया गया कि किसानों की आय बढ़ाने एवं दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जिले में 2 अक्टूबर से दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
इस अभिान के तहत ग्रामीण स्तर पर पशुपालकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा और उन्हें पशुओं में नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में जागरूक किया जाएगा। अभियान तीन चरणों में संचालित किया जाएगा। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर की ग्राम सभाओं से होगी और यह अभियान 9 अक्टूबर तक चलेगा। इसी क्रम में सोमवार को जिले में इस कार्यक्रम का खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया। विकासखण्ड अटेर, भिण्ड, लहार, गोहद, मेहगांव एवं रौन के पशु चिकित्सकों, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं मैत्री कार्यकर्ताओं को जिले के मास्टर ट्रेनर डॉ. एसएस सिसौदिया, डॉ. स्वदेश थापक, डॉ. कोष्टी एवं डॉ. एसएस तोमर ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया।