शिक्षा संस्कृति का संगम, गुरू वंदन छात्र अभिनंदन : कलेक्टर श्रीवास्तव

– पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में भाविप का गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 20 सितम्बर। भारत विकास परिषद के कार्यक्रम और उद्देश्य एवं संस्कार को लेकर अत्यंत सराहनीय है, छात्रों एवं युवकों के उत्थान के लिए किया गया कार्य राष्ट्र में अहम योगदान साबित होता है। यह उदगार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक डॉ. विनोद सक्सेना ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि रूप में नितेश जैन, डॉ. डीके शर्मा, रेखा भदौरिया, गणेश भारद्वाज, प्राचार्य अजय कुमार सक्सेना, जेपी शर्मा, सचिव राजमणि शर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु और शिष्य का संबंध भारतीय संस्कृति की आत्मा है। यह एक ऐसा बंधन है जो केवल शिक्षा तक सीमित नहीं होता, बल्कि जीवन मूल्यों, संस्कारों और दिशा का निर्माण करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के संरक्षक डॉ. विनोद सक्सेना ने बताया कि शिक्षा और संस्कार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। शिक्षा मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार जीवन का सार है जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है। जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा तभी वह परिवार, समाज और देश के विकास की ओर अग्रसर होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन माल्यार्पण कर किया। इसके उपरांत शाखा अध्यक्ष ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना, कार्यों एवं गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के वारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कारों में गुरु बंधन और छात्र अभिनंदन के महत्व से अवगत कराया। रेखा भदौरिया ने जीत के माध्यम से बच्चों को मार्गदर्शित किया। आभार प्राचार्य अजय कुमार सक्सेना एवं संचालन शाखा सचिव राजमणि शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को गुरू वंदन छात्र अभिनंदन अंतर्गत सामूहिक रूप से सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय परिवार से 45 शिक्षक तथा शिक्षिकाओं एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।