केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 17 सितम्बर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और उनकी दीर्घायु की कामना की।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जन-जन के विकास के लिए संकल्पित, अंत्योदय के सिद्धांत को समर्पित और हमारे प्रेरणा स्त्रोत एवं मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेन्द्र को 75वें जन्मदिवस की सहृदय शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपको स्वस्थ जीवन और चिरकालीन दीर्घायु प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आज देश का हर नागरिक उनके प्रति कृतज्ञ है। ग्रामीण विकास से शहरी विकास तक रोड रेल, हवाई सेवा की अधोसंरचना से दूरसंचार की विकास और प्रगति तक, डिजिटल कनेक्टिविटी से हर घर अभियान तक, उज्ज्वला योजना से नारी सशक्तिकरण तक हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।