शा. महाविद्यालय आलमपुर में पूर्व छात्र सम्मेलन की तैयारियां शुरू

भिण्ड, 09 सितम्बर। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में आगामी 14 सितंबर रविवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के वह पूर्व छात्र शामिल होंगे, जिन्होंने शा. महाविद्यालय में अध्यापन किया है। महाविद्यालय परिवार द्वारा इस समय पूर्व छात्र सम्मेलन को व्यापक और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न करने हेतु जोर शोर से तैयारियां की जा रही है।
शा. महाविद्यालय में आयोजित होने वाले पूर्व छात्र सम्मेलन में अतिथियों में पूर्व राजस्व मंत्री मप्र शासन रमाशंकर चौधरी, सदस्य मप्र लोकसेवा आयोग इंदौर डॉ. कृष्णकांत शर्मा, ओएसडी मुख्यमंत्री मप्र शासन महेश चन्द्र चौधरी, कुल सचिव जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर डॉ. राकेश कुशवाह, एडी उच्च शिक्षा विभाग ग्वालियर चंबल संभाग के. रत्नम, पूर्व आईजी मप्र पुलिस आरके अरूसिया प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपना-अपना मार्गदर्शन देंगे। पूर्व छात्र सम्मेलन में करीब 500 पूर्व छात्रों के शामिल होने का अनुमान है।
शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव एवं प्राचार्य भगवान सिंह निरंजन सहित महाविद्यालय परिवार द्वारा पूर्व छात्र सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। विदित हो कि शा. महाविद्यालय में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं और महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात अनेक लोग शासकीय सेवा में पहुंचे। यहां तक की नगर के इस इकलौते शा. महाविद्यालय में अध्यापन करने के पश्चात नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग कलेक्टर, एसपी एवं डॉक्टर जैसे उच्च पद पर सरकार में सेवाएं दे रहे हैं और सेवाएं दे चुके हैं। शा.महाविद्यालय आलमपुर शिक्षा के मामले हमेशा अग्रणी रहा है।