5653 कृषकों को उर्वरक वितरण हेतु प्रदाय किए जा चुके हैं टोकन

– नई गल्ला मण्डी भिण्ड से प्रत्येक शुक्रवार को होगा टोकन वितरण
– टोकनों से शासकीय नगद विक्रय केन्द्रों से निर्धारित तिथि पर उर्वरक का उठाव करेंगे

भिण्ड, 08 सितम्बर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड केके पाण्डेय ने बताया कि भिण्ड जिले में नगद शासकीय उर्वरक वितरण केन्द्रों से कृषकों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु 30 सितंबर तक 5653 कृषकों को उर्वरक वितरण हेतु टोकन प्रदाय किए जा चुके हैं। आगामी समय में उर्वरक वितरण व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नई गल्ला मण्डी भिण्ड से प्रत्येक शुक्रवार को टोकन वितरण का कार्य किया जाएगा एवं जिन कृषकों ने टोकन प्राप्त कर लिए हैं, उन्हीं टोकनों से शासकीय नगद विक्रय केन्द्रों से निर्धारित तिथि पर उर्वरक का उठाव करेंगे।

मोटराइज्ड/ ट्राई-साईकिल की मरम्मत हेतु शिविर नौ को

भिण्ड। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड ने बताया कि भारत सरकार की ऐडिप योजनांतर्गत एलिम्को सहायक उत्पादन केन्द्र जबलपुर द्वारा जिला भिण्ड अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी में वितरण मोटराइज्ड/ ट्राई-साईकिल का 19 फरवरी 2025 को वितरण किया गया था। जिनके मरम्मत हेतु एलिम्को से 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र जिला भिण्ड में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।