भिण्ड, 08 सितम्बर। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर सहायक ग्रेड-3 पंचम सिंह को सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु अंतिम अवसर प्रदान करने का पत्र जारी किया गया है।
जिसमें स्पष्ट किया गया है कि नियुक्ति कार्यालय कलेक्टर के आदेश क्र./अनु.नियु./2018-19/181 भिण्ड 5 मार्च 2019 से की गई है। मप्र शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के पत्र क्र. सी3-12/2013/1/3 भोपाल 29 सितंबर 2014 की कण्डिका 6.5 में निहित प्रावधानुसार शासकीय सेवक को नियुक्ति दिनांक से तीन वर्ष के अन्दर सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। सेवा अवधि 6 वर्ष 6 माह पूर्ण होने के पश्चात भी आज तक सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है। नियुक्ति आदेश के बिंदु क्र.13 में उल्लेखित कम्प्यूटर डिप्लोमा प्रस्तुत नहीं करने पर नियुक्ति निरस्त किए जाने का उल्लेख है, किन्तु पंचम सिंह द्वारा कम्प्यूटर डिप्लोमा भी आज तक कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है। माह सितंबर में आयोजित सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है एवं वांछित कम्प्यूटर डिप्लोमा भी तत्काल कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। सीपीसीटी परीक्षा एवं वांछित कम्प्यूटर डिप्लोमा दी जा रही समय सीमा में कार्यालय में प्रस्तुत नहीं करने पर पंचम सिंह की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।