– शाम को सजेगी धार्मिक कीर्तन, भजन संध्या की महफिल
भिण्ड, 29 अगस्त। ग्राम किटी में भैरों बाबा के मन्दिर पर 30 अगस्त की शाम को धार्मिक मेला महोत्सव कार्यक्रम में भजन, कीर्तन की महफिल सजने जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य होंगे।
पूर्वमंत्री डॉ. राजेन्द्र प्रकाश सिंह चौहान के सुपुत्र कार्यक्रम आयोजक एवं भाजपा मण्डल मौ के उपाध्यक्ष शशिभूषण सिंह चौहान (छोटू) ने बताया कि भैरों बाबा के धार्मिक मेला में 30 अगस्त की शाम सात बजे से कीर्तन, भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य गायिका ज्योति कमल बाराबंकी उप्र और गायक दादा लालमन चंचल कानपुर उप्र की पार्टियों के बीच मुकाबला होगा। सभी धर्मप्रेमी बंधु इस कार्यक्रम में शामिल हो कर आनंद उठाएं।