पिता की लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 29 अगस्त। शहर कोतवाली इलाके में बम्बा के किनारे गोविन्द नगर में पिता की लाइसेंसी बंदूक से अपने पडौसी पर फायरिंग करने वाले आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने मय लाइसेंसी बंदूक गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विजय उपाध्याय निवासी बम्बा के किनारे गोविन्द नगर भिण्ड ने शिकायत की थी कि 27 अगस्त को सुबह 8.30 बजे मेरा झगडा पहले से मेरे पडोसी से चल रहा था, उसी झगडे को लेकर वह अपने घर के छज्जे से मुझे गालियां दे रहा था। मैंने घर के बाहर निकल कर उसे गालियां देने से मना किया तो वह अपने घर के अंदर से 12 बोर की दुनाली बंदूक लेकर छज्जे पर आ गया। मैं बंदूक के देखकर घर के अन्दर घुसा तो उसी समय उसने ऊपर छज्जे से खडे होकर बंदूक से 2 राउण्ड फायर मेरे घर के तरफ कर दिए। राउण्ड मेरे घर की स्लिप में लगे स्लिप से राउण्ड के छर्रा मेरे दाहिने पैर के घुटने में व दाहिने पैर के अंगूठे में लग गए जिससे चोट होकर खून निकल आया। जिसे जिला अस्पताल भिण्ड में भर्ती कराया गया।
उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लिया व शीघ्र-अतिशीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने उपनिरीक्षक सोहनीश तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगा दिया गया। गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपी की पतारसी प्रारंभ कर दी। मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को चंबल कॉलोनी भिण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशादेही में घटना में प्रयुक्त 12 बोर की दोनाली लाइसेंसी बन्दूक को बरामद किया गया है।