बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में की जाएगी लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की पुन: भर्ती

भिण्ड, 29 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एलएडीसीएस) के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड में कार्यरत लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स की नियुक्ति हेतु मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत निर्धारित मानदण्डों को पूरा करने वाले अधिवक्ताओं के आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं। इस योजना के अंतर्गत अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड में चीफ, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए एक पद, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए 2 पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए 3 पद पूर्णत: संविदा आधार पर स्वीकृत किए गए हैं।
निर्धारित मानदण्डों को पूर्ण करने वाले इच्छुक अधिवक्तागण योजना से संबंधित जानकारी एवं आवेदन पत्र जिला न्यायालय भिण्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर 15 सितंबर को शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से अपने आवेदन विहित प्रारूप में स्वप्रमाणित आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।