भिण्ड, 24 अगस्त। सेवार्थ जनकल्याण समिति द्वारा रविवार को ग्राम सीताराम की लावन तहसील मेहगांव स्थित हनुमानगढी परिसर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं मोतियाबिंद निवारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की आंखों की जांच की। चयनित मरीजों का आगे ग्वालियर स्थित मुख्य ऑपरेशन थिएटर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान समिति एवं नेत्रालय द्वारा मरीजों के परिवहन, रहने-खाने एवं चश्मों की संपूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सीताराम की लावन के सरपंच अतेन्द्र सिंह गुर्जर रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवार्थ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने की। उन्होंने बताया कि समिति पिछले 6 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी और झांसी जिलों में अब तक लगभग 50 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं असहाय लोग आर्थिक कारणों से समय पर उपचार नहीं करा पाते, जिसके चलते मोतियाबिंद जैसी बीमारी, अंधत्व का रूप ले लेती है। समिति का लक्ष्य ऐसे मरीजों तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा पहुंचाना है ताकि वे पुन: सामान्य जीवन जी सकें। उन्होंने अपील की कि समाज के सभी लोग आगे आकर ऐसे मरीजों को चिन्हित करें और उन्हें समय रहते उपचार दिलवाने में सहयोग करें। 150 मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 25 मरीज मोतियाबिंद हेतु चयनित किए गए और उनको बस द्वारा रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर भेज दिया गया। इस अवसर पर मोहनलाल अहिरवार, पूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे, इंजीनियर राहुल शर्मा, शिवम शर्मा, हरनाम लोधी सहित बडी संख्या में ग्रामीण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।