दादी प्रकाशमणी की पुण्यतिथि पर शिवदर्शन भवन में रक्तदान शिविर आयोजित

भिण्ड, 24 अगस्त। शिवदर्शन भवन गोहद में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में ओआईसीई कॉलेज के संचालक शैलेन्द्र दशरथ सिंह गुर्जर उपस्थित रहे, उन्होंने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। व्यवसायी राजू अग्रवाल तथा संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक मनीष अग्रवाल ने भी विशेष रूप से भाग लिया और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में जेपी अग्रवाल, आशीष लोहिया, शिवकुमार शर्मा, अशोक भाई, राजू अग्रवाल, विनोद चौहान, गिरिराज मित्तल, विकास माहौर सहित अनेक समाजसेवियों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने बताया कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद का जीवन बचता है बल्कि दाता के शरीर में भी नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। यह हृदय रोगों के खतरे को कम करता है, वजन को नियंत्रित करता है और ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है। वहीं मानसिक स्तर पर रक्तदान करने से आत्मसंतोष, खुशी और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है।
43 बार रक्तदान कर चुके आशीष लोहिया ने कहा कि रक्तदान से उन्हें नई ऊर्जा, बेहतर स्वास्थ्य और किसी का जीवन बचाने की अदभुत आत्मसंतोष मिलता है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जिस प्रकार रक्तदान शरीर को स्वस्थ बनाता है, उसी प्रकार सकारात्मक विचार और राजयोग ध्यान मन को स्वस्थ और शक्तिशाली बनाते हैं। ब्रह्माकुमारी संस्थान का संदेश है कि सच्चा दान वही है, जिसमें शरीर, मन और आत्मा तीनों की सेवा हो।
राजयोगिनी रुक्मणी दीदी ने बताया कि यह शिविर ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। दादी का जीवन पूरी तरह सेवा, करुणा और विश्व बंधुत्व को समर्पित रहा। उन्होंने हमेशा मूल्य आधारित समाज का संदेश दिया और कहा कि जब मनुष्य दान और सेवा की भावना से आगे बढता है, तभी सच्चे अर्थों में समाज और राष्ट्र का उत्थान संभव होता है।
इन्होंने किया रक्तदान
इस अवसर पर गिर्राज उचडिया, रघुवेन्द्र सिंह, विनोद चौहान, साहिर बेग, प्रमोद कुशवाहा, सुमित कुशवाहा, राजत शर्मा, ऋषभ सोनी, रोहित श्रीवास, दीपक शुक्ला, गुरमीत, आशीष लोहिया, ममता राजावत, हिमांशु शर्मा, आशीष शर्मा, संदीप शर्मा, सोनू शर्मा, आदित्य यादव, गिर्राज किशोर मित्तल, अमिता बंसल, अमन शर्मा, वैभव गुप्ता, सौरव गुप्ता, मनोज गुप्ता, भानुप्रकाश गुप्ता, गिर्राज भटेले, हेमा गुप्ता आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ और यह संकल्प लिया गया कि आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्य समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।