एसपी की मौजूदगी में फूप थाने में हुआ पौधारोपण

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र से लगे फूप थाना परिसर का सौंदर्गीकरण देखकर हर कोई प्रशंसा कर रहा है। एसपी डॉ. असित यादव भी मौके पर पहुंचे और थाने का निरीक्षण कर सौंदर्याकरण को लेकर थाना प्रभारी सतेन्द्र राजपूत की प्रशंसा की।
एसपी डॉ. असित यादव, एसडीओपी रविन्द्र वास्कले, टीआई सत्येन्द्र राजपूत एवं थाना स्टाफ ने पौधारोपण किया, जिसमें अशोक, अमरूद जैसे अनेक पौधे लगाए गए। एसडीओपी रविन्द्र वास्कले ने कहा कि फूप थाने की तरह ही अन्य थानों में पौधारोपण और सौंदर्गीकरण का अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी भी मौजूद रहे।