सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक ने ली गुरु दीक्षा, रामदास महाराज ने दिया आशीर्वाद

भिण्ड, 24 अगस्त। ददरौआ धाम में गुरु-शिष्य की परंपरा के चलते रविवार को धाम परिसर में महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक राधेश्याम तिवारी ने धर्मपत्नी सुखदेवी तिवारी के साथ गुरु दीक्षा ली। उन्होंने गुरु का पूजन कर उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने कहा कि जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, वैसे ही गुरु-चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शान्ति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त होती है।