अवैध हथियार रखने पर दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के आलमपुर थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और राउण्ड के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार आलमपुर-रुरई मार्ग पर भडेरी गांव के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी रुरई की तरफ से आ रही नीले रंग की टीवीएस गाडी क्र. एम.पी.30 जेड.डी.6086 को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उस पर सवार दोनों युवक गाडी सडक पर ही छोडकर खेतों में भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने काफी दूर पीछा कर पकड लिया और जब उन दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो एक के पास से 315 बोर का कट्टा और दूसरे की जेब से दस जिंदा राउण्ड बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने मोटर साईकिल भी जब्त कर ली और दोनों आरोपियों को थाने लेकर आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शत्रुघन पुत्र रामसहाय यादव उम्र 26 साल एवं अमंक पुत्र रामजीशरण कमरिया उम्र 29 साल निवासी मुरगुवां जिला दतिया बताए हैं। जिसके बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि आरोपी शत्रुघन कमरिया पूर्व से ही फरार फरार चल रहा था एवं दूसरे आरोपी का रिकार्ड जांचा जा रहा है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रवि उपाध्याय के अलावा एएसआई ओंकार तोमर, रमाकांत शर्मा, भावेश बरुआ, राघव गुर्जर, योगेन्द्र शर्मा, किलोल सिंह एवं कन्हैयालाल की मुख्य भूमिका रही।