आलमपुर में मच्छरों का प्रकोप दवा छिडकाव की मांग

भिण्ड, 19 अगस्त। इन दिनों आलमपुर में मच्छरों का जबरदस्त प्रकोप है, मच्छरों की बजह से नगर का प्रत्येक नागरिक परेशान है। दिन हो या रात हर समय लोग मच्छरों से संघर्ष करते नजर आ रहे है। रात्रि के समय तो लोग मच्छरों से बचाव का प्रबंध किए बगैर सो भी नहीं पा रहे। लोग रात्रि के समय कमरे के अंदर मच्छरमार अगरबत्ती लगाने के पश्चात जब झाडू लगाकर मरे हुए मच्छरों को एकत्रित करते हैं। तो कमरे के अंदर एक-एक मुट्ठी मच्छर निकल रहे है। मच्छरों ने नगर के लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। मच्छरों की बजह से पशुओं का भी बहुत बुरा हाल है। गाय, भैंस रखने वाले लोग मच्छरों से बचाव के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। आलमपुर बस्ती के अंदर आवारा रूप से विचरण करने वाली गाये एवं गौवंश रात्रि के समय मच्छरों के काटने के कारण इधर से उधर दौड लगाते दिखाई देते हैं। लोगों ने बताया कि बस्ती के अंदर कुछ स्थानों पर बरसात का पानी का भरा हुआ है। जिसकी बजह से नगर में मच्छरों पनप रहे हैं। नगर के लोगों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जल भराव वाले क्षेत्र में मच्छरों के रोकथाम हेतु दवा का छिडकाव कराने की मांग की है।