भिण्ड, 19 अगस्त। पीएमश्री शा. कन्या उमावि गोहद में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु रणनीतियां बनाने एवं शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग एवं एसआरएफ फाउण्डेशन के सहयोग से विद्यालय स्तरीय शिक्षक मीट एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणा गीत देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें के साथ हुई। चैनसिंह ने सभी शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया और बैठक के उद्देश्य को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान चैनसिंह किरार ने वर्तमान शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए एलएसआरडब्ल्यू पद्धति, विद्यालय का प्रदर्शन, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर के परीक्षा परिणाम, कक्षा गतिविधियां, नवाचार पहलें, सहयोगात्मक प्रयास, प्रमुख चुनौतियां एवं समाधान, आवश्यक सहयोग तथा भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही समावेशी शिक्षा, सतत मूल्यांकन और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर विद्यालय में प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं नवाचारों की सराहना की गई एवं सभी शिक्षकों को एसआरएफ फाउण्डेशन की ओर से डायरी, पेन एवं फोल्डर देकर प्रोत्साहित किया गया।
बैठक में चर्चा के दौरान सभी शिक्षकों ने कक्षा शिक्षण से जुडी वर्तमान समस्याओं को साझा किया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मेन्द्र भारद्वाज ने आश्वासन दिलाते हुए कहा कि छात्र उपस्थिति और शैक्षणिक स्तर जैसी चुनौतियों के समाधान हेतु हर घर संपर्क अभियान जैसे कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित किए जाएंगे। बैठक का समापन करते हुए प्राचार्य धर्मेन्द्र भारद्वाज ने एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा विद्यालय विकास एवं छात्र हित में उत्कृष्ट कार्य करने और निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान धर्मेन्द्र भारद्वाज प्राचार्य, चैनसिंह किरार जिला कार्यक्रम अधिकारी, वरिष्ठ शिक्षक सत्यभान सिंह गुर्जर, चंद्रप्रकाश गौतम, हरिओम श्रीवास्तव एसआरएफ फाउंडेशन टीम सहित 40 शासकीय शिक्षक उपस्थित रहे।