फूफ की रामनगर कॉलोनी में जलभराव से पनप रहे मच्छर

डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फैलने का अंदेशा

भिण्ड, 17 नवम्बर। फूफ नगर के वार्ड क्र.11 रामनगर कॉलोनी रावत मोहल्ला में जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं, पानी निकलने के लिए कोई निकास नहीं है, जिसकी वजह से वार्ड क्र.11 के लोगों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है, उसके साथ-साथ गंदगी की वजह से बच्चे बीमारी का शिकार हो रहे हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि फूफ नगर में डेंगू पैर पसार रहा है, वार्ड क्र.11 में जलभराव की वजह से मच्छर पैदा हो रहे हैं और वहां के लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं। मगर फूफ कस्बे की स्थित यह हे कि ज्यादातर वार्डों में जल भराव की समस्या बनी हुई है। फूफ नगर परिषद का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है, अगर नगर परिषद जल्द से जल्द जलभराव और गंदगी की समस्या का समाधान नहीं कर पाती है तो फूफ में डेंगू बड़े रूप में फैल सकता है।

इनका कहना है-

पानी निकासी के लिए नाली तैयार करवाई जा रही हैं और एक-दो दिन में ही वार्ड के लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।
प्रशांत शर्मा
सफाई दरोगा, नगर परिषद फूफ