सरस्वती शिशु मन्दिर में किशोरावस्था पर कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 06 अगस्त। सीएसआर संस्था द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर भिण्ड में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें किशोरावस्था से जुडे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रशिक्षक कृष्णा अवस्थी और काजल ने छात्रों से संवाद करते हुए पीयर प्रेशर (साथियों के दबाव), आत्मविश्वास निर्माण, निर्णय लेने की क्षमता और जीवन में लचीलापन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रशिक्षकों ने छात्रों को प्रेरणादायक उदाहरणों और रोचक गतिविधियों के माध्यम से इन मुद्दों से निपटने के व्यावहारिक उपाय बताए। कार्यशाला के अंत में सबसे अधिक सहभागिता करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान किए गए। विद्यालय के छात्रों ने कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय योगदान दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश शर्मा ने छात्रों को प्रमाण पत्र और पदक वितरित किए। उन्होंने सीएसआर टीम का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार की पहल को छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। यह कार्यशाला छात्रों के लिए न केवल जानकारीवर्धक रही, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध हुई।