ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम से 32.63 लाख रुपए लूटे

रविन्द्र बौहरे ✍️

– बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा अडाकर मुनीम से छीना बैग

ग्वालियर, 06 अगस्त। ग्वालियर में कोटेश्वर रोड स्थित चामुंडा देवी मन्दिर के पास बुधवार को शराब कारोबारी के मुनीम से 32 लाख 63 हजार रुपए की लूट हो गई। बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा अडाकर मुनीम से कैश से भरा बैग छीन लिया। मुनीम यह कैश बैंक में जमा करने जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवाए। एक फुटेज में लूट की वारदात कैद हो गई। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की बाइक मुरैना के रजिस्ट्रेशन नंबर की है, जो ग्वालियर-मुरैना रोड पर जलालपुर के पास एक पेट्रोल पंप के पास खडी मिली है।
जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी जगदीश शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह शराब दुकानों का कलेक्शन बैग में लेकर जा रहे थे। वे कोटेश्वर रोड स्थित शराब दुकान से बुधवार सुबह 11 बजे बैंक के लिए निकले थे। मनीम अपनी स्कूटी से चामुंडा देवी मन्दिर के पास ही पहुंचे थे कि बाइक और ऑटो में पहुंचे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले एक बदमाश ने उनके सीने पर कट्टा अडा दिया और दूसरे ने बैग छीन लिया। इसके बाद बदमाश बहोडापुर की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मुनीम ने तत्काल शराब कारोबारी और पुलिस को दी। पुलिस ने अपाचे बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी।
14 दुकानों का कलेक्शन ले जाते हैं मुनीम
विनोद, लक्ष्मण, मनोज और जगदीश शिवहरे चार भाई हैं। इनका निवास कोटेश्वर मन्दिर के पास चन्द्र नगर में है। चारों भाइयों के नाम से ट्रांसपोर्ट नगर, लक्ष्मीगंज, आनंद नगर, गोल पहाडिया, हनुमान चौराहे, गुरवाई, नई सडक, जिंसी नाला, महाराजबाडा, रॉक्सी पुल आमखो, मुर्गी फार्म, सहित 14 शराब के ठेके पर दुकानें हैं। सभी दुकानों से पैसों का कलेक्शन शाम को इकट्ठा होकर घर आता है और सुबह बैंक में जमा कराया जाता है। मुनीम पैसा जमा कराने रोज कार से जाया करते थे। आज पहली बार स्कूटी पर जा रहे थे।