जैन कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम सह जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 05 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के कुशल मार्गदर्शन में जैन महाविद्यालय भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुश्री अनुभूति गुप्ता ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जनजाति संवर्धन अभियान के अंतर्गत नालसा, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 एवं नालसा जाग्रति योजना, 2025 के संबंध में एवं नालसा एसिड अटैक पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2016 के आलोक में विस्तारपूर्वक सहज भाषा में समझाया एवं साइबर अपराधों, मोबाईल/ स्मार्ट फोन (व्हाट्सऐप, इंसटाग्राम, फेसबुक आदि) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरुकता प्रसारित करने के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया। उन्हों बच्चों को समय-समय पर पौधारोपण हेतु भी प्रोत्साहित किया, जिससे हम प्रकृति को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकें।
इसी क्रम में चीफ एलएडीसी हनुमंत बौहरे ने समझाया कि यदि कोई ऐसा अपराध किसी के साथ गठित होता है तो वह संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नं.15100 या नालसा ऐप डाउनलोड कर उसपर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अनीता जैन एवं अंजना यादव, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं पीएलही भिण्ड शैलेन्द्र परमार उपस्थित रहे।