पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह का भिण्ड प्रशासन पर बडा हमला, जल्द होगा जंगी आंदोलन

– पुलिस की मनमानी, रेत माफिया का संरक्षण और किसानों को खाद संकट पर उठाए सवाल

भिण्ड, 03 अगस्त। गोहद विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गोविन्द सिंह ने भिण्ड जिले में पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए आने वाले दिनों में बडे आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिले में पत्रकारों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर उन्हें प्रताडित किया जा रहा है, थानों में खुलेआम अवैध वसूली हो रही है और रेत माफियाओं व अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
डॉ. गोविन्द सिंह ने जिला कलेक्टर द्वारा एक परीक्षा दे रहे छात्र की पिटाई को प्रशासनिक मर्यादाओं की खुली अवहेलना बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिलेभर के किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी कुछ दिनों में इन जनमुद्दों को लेकर एक विशाल जंगी आंदोलन की रणनीति तय की गई।
डॉ. सिंह ने कहा कि भिण्ड की जनता को अब अन्याय के खिलाफ सडकों पर उतरना होगा। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि यदि प्रशासन ने जल्द स्थिति नहीं सुधारी, तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुर्जर, पूर्व विधायक मेवाराम जाटव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्नी भटेले, पार्षद बृजेन्द्र यादव, राहुल उपाध्याय, धर्मेन्द्र भदौरिया, करणी सेना के कुलदीप परमार, खडक सिंह राजावत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।