भिण्ड, 31 जुलाई। शहर में ग्वालियर रोड पर नगर पालिका के सामने ओम पैलेस के पीछे वीरेन्द्र नगर में पुरोहित परिवार की ओर से सेवा एवं संकल्प के साथ एक अगस्त शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि सेवा और संकल्प के साथ पुरोहत परिवार द्वारा आयोज्य प्रति माह की एक तारीख को आयोजित होने वाले संत भण्डारे की सेवा के 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस पारंपरिक भण्डारे में उन्होंने सभी लोगों से भण्डारे में पहुंचकर शामिल होने का आह्वान किया है।