ग्वालियर, 31 जुलाई। मप्र जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबंध सफल युवा मण्डल ने अपना छठवां स्थापना दिवस झण्डा का पुरा तिघरा रोड स्थित बापू पार्क में गुरुवार को पौधरोपण के साथ मनाया। इस अवसर पर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश देने हेतु सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम में सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह ने कहा कि पौधारोपण केवल पर्यावरण बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढियों के लिए स्वच्छ जीवन का उपहार है। हर नागरिक को पौधे जरूर लगाने चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए।