भिण्ड, 30 जुलाई। नगर पालिका ने सभी भवन व भूखण्ड स्वामी से अपनी संपत्ति की आईडी जनरेट कराने की अपील की है। भिण्ड शहर के वार्ड क्र.एक से 39 तक भवन, भूखण्ड, दुकान एवं अन्य अचल संपत्ति स्वामी अपने भवनों की संपत्ति आईडी 31 अगस्त तक जनरेट कराएं।
जानकारी देते हुए राजस्व निरीक्षक दिव्या यादव ने बताया कि अपने भवन व भूखण्ड का घर बैठे संपत्ति कर जमा करने की सुविधा एवं अन्य सभी प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए भवन व भूखण्ड स्वामी नगर पालिका परिषद भिण्ड में राजस्व शाखा में वार्ड प्रभारी व सहायक राजस्व निरीक्षक से सम्पर्क कर उन्हें आधार कार्ड, बिजली का बिल, समग्र आईडी एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराकर अपने भवन व भूखण्ड की ऑनलाइन संपत्ति आईडी प्राप्त करें। यादव ने बताया कि नगर पालिका भिण्ड सीमांतर्गत सभी वार्डों के सभी भवनों व भूखण्डों का जीआईएस सर्वे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। बहुत ही जल्द उसका सत्यापन कार्य होना है। जिससे प्रत्येक भवन व भूखण्ड का स्वामी अपने भवन व भूखण्ड का क्षेत्रफल, फ्लोर, संपत्ति कर समेकित कर शिक्षा उपकर, नगरीय विकास उपकर एवं सरचार्ज की जानकारी प्राप्त कर सकता है।